राष्ट्रपति मुर्मू ने केरल के पालक्काड में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर जताया शोक

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को केरल के पालक्काड जिले में एक ‘हृदयविदारक’ सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से किए गए ट्वीट में कहा कि मुझे केरल के पालक्काड जिले में एक ‘हृदयविदारक’ दुर्घटना के बारे में जानकर काफी दुख हुआ है, जिसमें हमने स्कूली बच्चों और अन्य का बहुमूल्य जीवन खो दिया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’’

गौरतलब है कि केरल के पालक्काड जिले के वडक्कांचेरि में एक निजी पर्यटक बस और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस के बीच टक्कर होने से पांच छात्रों समेत नौ लोगों की मौत हो गई. वडक्कांचेरि थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ और इसमें लगभग 40 लोग घायल भी हुए हैं. सोर्स- भाषा