डूंगरपुर: जिले की सीमा से सटे उदयपुर जिले के घोड़ासर गांव में पानी की मोटर चालू करते समय करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. उदयपुर जिले के सेमारी थाने के हेड कांस्टेबल नानालाल ने बताया कि घोडासर निवासी 33 वर्षीय पप्पू मीणा घर के पास ही बाड़े में पानी की मोटर चालू करने गया था. उसी समय उसे अचानक करंट लगा और वह झटके से नीचे गिर गया. इससे उसके सिर में चोट भी लगी.
आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर गए. बेहोश हालत में परिवार के लोग उसे डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए. डॉक्टर ने जांच के बाद पप्पू मीणा को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर सेमारी थाना पुलिस डूंगरपुर हॉस्पिटल पहुंची. शव को हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया. पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने करंट लगने से मौत की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.