डूंगरपुर: प्रदेश के डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के माडा गांव में एक युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले के मुताबिक माडा गांव निवासी 21 वर्षीय सतीश डामोर हनुमानगढ़ जिले में जीएनएम की पढ़ाई कर रहा था और हाल ही में 20 मार्च को अपने घर आया था. सतीश के पिता लक्ष्मण लाल ने बताया कि सतीश जब से घर आया था तब से गुमसुम रहता था.
पेड़ पर फंदे से लटका मिला:
गुरुवार सुबह जब सतीश कमरे में नहीं मिला तो उसकी तलाश की गई. कुछ देर बाद सतीश घर के पीछे पेड़ पर फंदे से लटका मिला. परिजन सतीश को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
India Lockdown: वित्त मंत्रालय का ऐलान, महिला जनधन खाता धारकों को अगले 3 माह तक दिए जाएंगे 500 रुपए