खींवसर (नागौर)। तेज गर्मी से जहां लोगों को हाल बेहाल है,वहीं बिजली की अघोषित कटौती ने आग में घी का काम किया हैं। बिजली विभाग के कर्मचारियों की मनमर्जी से लोग बेहाल हो रहे हैं।
गौरतलब है कि खींवसर में लोग पानी की समस्या से परेशान है,वहीं दूसरी ओर अघोषित बिजली कटौती से जीना मुहाल हो रहा हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली विभाग के कर्मचारियों की मनमर्जी चलती है, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ता हैं। इससे घरों और सरकारी कार्यालयों में बिजली पर आधारित काम बंद होने से परेशानी और बढ़ जाती हैं।