जयपुर: राजस्थान के कोटा में बच्चों के मौत के मामले में राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक और विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर है, वहीं दूसरी और गहलोत सरकार के मंत्री पलटवार कर रहे हैं. कोटा में बच्चों की मौत के मसले पर जारी बयानबाजी के बीच जलदाय और ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने बीजेपी पर पलटवार किया है.
सरकार ने लिया तुरंत एक्शन:
बीडी कल्ला ने पीसीसी में बातचीत में कहा कि संवेदनशील मसले पर बीजेपी राजनीति कर रही है यह ठीक नहीं है. इस तरह के केस अन्य राज्यों में भी हुए है, जरुरत यह है कि घटनाक्रम में जो अव्यवस्थाएं सामने आई, उन्हें दुरुस्त करने के लिये क्या कदम उठाये गये है. हमारी सरकार ने तुरंत एक्शन लिया. कल्ला ने इस मुद्दें पर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा की ओर से दिये गये बयानों पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.