सेंट पीटर्सबर्ग। फीफा फुटबॉल विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में आज फ्रांस का सामना बेल्जियम से होगा। सेंट पीटर्सबर्ग में यह मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े ग्यारह बजे से खेला जाएगा। दोनों टीम के लिए यह मैच काफी अहम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि फ्रांस और बेल्जियम की टीमों में स्टार स्ट्राइकर की मौजूदगी से इस मुकाबले में दर्शकों को काफी गोल देखने को मिल सकते हैं। पिछले विश्व कप में दोनों टीमों के बीच तीसरे स्थान के मुकाबले में फ्रांस ने बेल्जियम को 4-2 से हराया था। वहीं दोनों टीमों के बीच तीन साल पहले फ्रांस में खेले गए प्रदर्शनी मैच में बेल्जियम ने 4-3 से जीत दर्ज की थी। फ्रांस मौजूदा विश्व कप की सबसे युवा टीम की बदौलत 2006 के बाद पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है।
वहीं दूसरी तरफ बेल्जियम के कोच रोबर्टो मार्टिनेज की क्षमता पर शुरुआत में संदेह जताया जा रहा था, लेकिन उन्होंने अपने नेतृत्व और निर्णय क्षमता से टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में सफलता पाई। मैच के दौरान सभी की नजरें बेल्जियम के गोलकीपर थिबाउट कोर्टोइस और फ्रांस के ह्यूगो लॉरिस पर टिकी होंगी। बता दें कि विन्सेंट कोंपानी, यान वर्टोनगेन और फेलाइनी के रूप में बेल्जियम के पास लंबे कद के डिफेंडर है जो हैडर लगाने में माहिर हैं। वहीं बेल्जियम को स्टार फारवर्ड एडन हेजार्ड से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। जिन्होंने अब तक अपनी तेजी से सबको प्रभावित किया है।