फलौदी(जोधपुर): सोशल मीडिया पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड किए जाने का मामला भोजासर थाने में एक पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज करवाया गया है. जानकारी के अनुसार खीन्दासर निवासी एक पीड़ित युवक ने भोजासर पुलिस थाना में आरोपी अभिषेक निवासी मानवेडा के खिलाफ मामला दर्ज कर बताया कि आरोपी उसके बहनोई व भांजी को बदनाम करने की साजिश के तहत आरोपी द्वारा एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर अश्लील फोटो अपलोड किए गए हैं. फेसबुक पर अश्लील फोटो अपलोड किए जाने की सूचना पर पीड़ित ने अपने समाज में हो रही बदनामी के चलते भोजासर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया.
सोशल मीडिया पर अपलोड अश्लील फोटो उनकी परेशानी की वजह बन रहा:
पीड़ित ने फर्स्ट इंडिया के माध्यम से गुहार लगाते हुए बताया कि उसने एक माह पहले 13 नवंबर को पुलिस थाना भोजासर में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था लेकिन भोजासर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसके चलते समाज में बदनामी के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड अश्लील फोटो उनकी परेशानी की वजह बन रहा है. पीड़ित के अनुसार पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते आरोपी खुलेआम दोबारा अश्लील वीडियो फेसबुक पर अपलोड करने की धमकियां दे रहा है. बरहाल जो भी हो पीड़ित पक्ष द्वारा मामले की पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किए जाना पुलिस की बड़ी लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है. पुलिस द्वारा मामले की जांच कर पीड़ित परिवार को समाज की प्रताड़ना से बचाने की ओर कदम उठाने चाहिए जो पुलिस शायद नहीं कर रही.