जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों के लेबल लगाकर नकली इंजन ऑयल और मोटर वाहनों के कलपुर्जों की पैकिंग और बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एसएस बघेल ने कहा कि पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सागदा इलाके में एक गोदाम पर छापा मारा और भारी मात्रा में नकली इंजन ऑयल और बड़ी संख्या में ब्रांडेड कंपनियों के लेबल लगे मोटर कलपुर्जे जब्त किए गए. उन्होंने कहा कि इसके बाद शहर के शास्त्री नगर और कुदन इलाके में एक ही व्यक्ति के दो और गोदामों पर भी छापे मारे गए. अधिकारी ने बताया कि गोदाम मालिक दीपक नैयर और उसके दो कर्मचारियों दीपक चौधरी और सोनू चौधरी को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि गोदाम से 20 कंटेनरों में चार हजार लीटर नकली इंजन ऑयल, मोटर वाहन के नकली पुर्जे, तेल पैक करने के लिए बड़ी संख्या में खाली कंटेनर, ब्रांडेड कंपनियों की लेबल, रैपर होलोग्राम, गिफ्ट कूपन, एक ऑटो रिक्शा और 15 लाख रुपए का अन्य सामान जब्त किया गया है. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ तिवारा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सोर्स- भाषा