मालपुरा(टोंक)। टोंक जिले के मालपुरा सामुदायिक अस्पताल में प्रसूता को लेकर पहुंचे परिजनों ने महिला चिकित्सक के नहीं आने पर हंगामा कर दिया। परिजनों द्वारा महिला चिकित्सक को कई बार फोन करने का बाद भी नहीं पहुंची,जिससे परिजनों के सब्र का बांध टूट गया।
दरअसल बीती रात लाम्बाहरिसिंह निवासी अतुल सोनी अपनी पत्नी सोनू को उपचार के लिए मालपुरा अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां ड्यूटी पर किसी भी महिला चिकित्सक के अस्पताल में नहीं होने और बार-बार फोन करके बुलाए जाने के बावजूद भी चिकित्सक नहीं पहुंची। जिस पर परिजनों ने आक्रोश जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। हालांकि इस बीच ड्यूटी पर तैनात फिमेल नर्स ने प्रसूता को प्राथमिक उपचार दिया और सुबह अस्पताल पहुंची महिला चिकित्सक विद्या मंगनानी ने प्रसूता को जयपुर रेफर कर दिया।
जब मीडियाकर्मियों ने महिला चिकित्सक विद्या मंगनानी से मामले की जानकारी लेनी चाही तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आया। वहीं पीड़ित के परिजनों ने लापरवाह महिला चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।