मुम्बईः संगीत जगत से थोड़ी बुरी खबर आ रही है, जहां संगीतकार एवं गायक बप्पी लहिरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी बप्पी लहिरी की बेटी एवं गायिका रीमा लहिरी बंसल ने दी है. गायक के प्रवक्ता ने कल रात एक बयान जारी किया था, जिसके अनुसार 68 वर्षीय गायक को एहतियाती तौर पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Veteran music composer Bappi Lahiri has been admitted to Mumbai's Breach Candy Hospital after testing positive for #COVID19, confirms the singer's spokesperson
— ANI (@ANI) March 31, 2021
(Picture source: Bappi Lahiri's Instagram account) pic.twitter.com/FMwe1PVsfq
ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं बप्पी दा
रीमा लहिरी बंसल ने एक बयान में कहा है कि बप्पी दा ने काफी एहतियात बरते लेकिन वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, उनमें संक्रमण के मामूली लक्षण हैं. उनकी उम्र को देखते हुए एहतियाती तौर पर उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया हैं, वहां वह डॉ. उडवाडिया की निगरानी में हैं.
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए करा लिया था रजिस्ट्रेशन
उन्होंने कहा है कि वे जल्द ठीक होकर घर लौट आएंगे. आप सभी का प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया. गौरतलब है कि बप्पी लहिरी ने 17 मार्च को इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी कि उन्होंने कोविड-19 रोधी टीका लगवाने के लिए पंजीकरण करा लिया है. मुम्बई में बुधवार को कोविड-19 के 5,399 नए मामले सामने आए, जिसके बाद शहर में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,14,773 हो गई थी.