नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को अपने निवास पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और इस सदन में अपना कार्यकाल पूरा करने जा रहे जम्मू कश्मीर के अन्य सदस्यों को विदाई भोज दिया है. इस फेयरवैल लंच के बाद उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी भी दी है. सिंह ने लिखा है कि ये काफी प्रसन्नतापूर्ण था, मैंने गुलाम नबी आजाद और अन्य सदस्यों के रिटायरमेंट पर उनके लिए फेयरवैल लंच रखा था.
It was a delight to host Farewell Lunch for #RajyaSabha LoP,Sh @ghulamnazad &other retiring RS MPs from J&K at New Delhi residence.@Shamsher_Manhas ji,@MirMohdFayaz ji.Also joined by Minister PNG Sh @dpradhanbjp,MoS (H) J&K @kishanreddybjp &LS MP Jammu Sh @mpjugalkishore. pic.twitter.com/F66guMsIvo
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) February 10, 2021
गौरतलब है कि अपना कार्यकाल पूरा करने जा रहे शमशेर सिंह मन्हास और मीर मोहम्मद फयाज के साथ इस मौके पर उच्च सदन के सदस्य एवं केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान, गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी, जम्मू से लोकसभा के सदस्य जुगल किशोर शर्मा भी मौजूद थे. राज्यसभा में जम्मू कश्मीर से सभी सदस्यों का छह साल का कार्यकाल संसद के इस सत्र में पूरा होने जा रहा है..
जब तक चुनाव के बाद नई विधानसभा का गठन नहीं हो जाता है तब तक इस केंद्र शासित प्रदेश से उच्च सदन में कोई प्रतिनिधित्व नहीं होने जा रहा है. गुलाम नबी आजाद ने 1980 से संसद के साथ अपना जुड़ाव और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में अपना अनुभव याद किया था. उन्होंने डोडा जिले के भलेसा ब्लॉक से शुरू हुए अपने राजनीतिक सफर को भी याद किया था. (सोर्स-भाषा)