कोटा: जिले में अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे का सर्वे शुरू नहीं होने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. जिले के किसान आज जिला जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए. भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष गिरिराज की अगुवाई में उम्मेद सिंह स्टेडियम से जिला कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा. तीन घंटे तक किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट गेट पर धरना भी दिया जिसमें किसान नेताओ ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
खेत के हिसाब से मुआवजा देने की मांग:
किसानों ने आरोप जड़ा कि चंबल नदी में आए उफान से शहरी क्षेत्र में प्रभावित हुए लोगों को राहत के लिए बिना सर्वे मुआवजा वितरित होना शुरु हो गया लेकिन देश का अन्नदाता जो अतिवृष्टि के कारण खऱाब फसलों का मुआवजा मांग रहा उसे कागजी कार्रवाई के नाम पर टालने का काम हो रहा है. किसानों ने मांग की है कोटा संभाग को अभावग्रस्त घोषित करके प्रत्येक खेत के हिसाब से मुआवजा दिया जाए. फसल बीमा योजना पर सवाल खड़े करते हुए उन्होने चेतावनी दी है कि जल्द उनकी मांगे पूरी नही होती है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा.