सितंबर में जीएसटी कर संग्रह 26 प्रतिशत बढ़कर 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिकः वित्त मंत्रालय

 सितंबर में जीएसटी कर संग्रह 26 प्रतिशत बढ़कर 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिकः वित्त मंत्रालय

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सितंबर, 2022 में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह पिछले साल की तुलना में 26 प्रतिशत बढ़कर 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. मंत्रालय ने कहा कि यह लगातार सातवां महीना है जब जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है जो कर संग्रह में तेजी और जीएसटी पोर्टल में स्थिरता का सूचक है. विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारों को देखते हुए आगामी महीनों में कर संग्रह और बढ़ने का अनुमान है.

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि सितंबर 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,47,686 करोड़ रुपए रहा है जिसमें केंद्रीय जीएसटी 25,271 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी 31,813 करोड़ रुपए, एकीकृत जीएसटी 80,464 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 41,215 करोड़ रुपए सहित) और उपकर 10,137 करोड़ रुपए (वस्तुओं के आयात पर एकत्र किए गए 856 करोड़ रुपए सहित) है.

जीएसटी संग्रह अप्रैल में रिकॉर्ड 1.67 लाख करोड़ रुपये रहा था. सितंबर 2022 तक जीएसटी राजस्व में वृद्धि पिछले साल की समान अवधि से 27 फीसदी अधिक रही है. वहीं 20 सितंबर दूसरा सर्वाधिक संग्रह वाला दिवस बन गया है. इस दिन 49,453 करोड़ रुपये का संग्रह प्राप्त हुआ है. इससे पहले 20 जुलाई को 57,846 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे. मंत्रालय ने कहा कि यह स्पष्ट तौर पर दिखाता है कि जीएसटीएन की देखरेख वाला जीएसटी पोर्टल पूरी तरह से स्थिर और व्यवधान-रहित है. (भाषा)