गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह जिले के एक गांव में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोग झुलस गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम शाह चौखा गांव में हुई इस घटना में अवैध फैक्ट्री जलकर राख हो गई जबकि आसपास के घरों को नुकसान पहुंचा है. आग पर काबू पाने में दो घंटे लग गए. पुलिस ने बताया कि घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और फैक्ट्री मालिक गालिब समेत नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गालिब अवैध रूप से फैक्ट्री को चला रहा था. गालिब भी अपने कामगारों आदिल और शाहिद के साथ इस घटना में झुलस गया. पिनांगवा थाने के प्रभारी ओमबीर सिंह ने कहा, 'हमने उस परिसर को सील कर दिया है. घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. सोर्स- भाषा