ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में गुरुवार देर रात भीषण आग लगने से पावरलूम फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. हालांकि हादसे में किसी प्रकार की जनहानी होने की सूचना नही है. ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि नगांव रोड स्थित फैक्टरी में देर रात दो बजकर 20 मिनट पर अचानक फैक्ट्री से फैक्ट्री से धुआं निकलने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थोड़ी देर में ही धुंऐ ने भीषण आग का रूप ले लिया और देखते ही देखते फैक्ट्री में चारो ओर आग फैल गई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी.
सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाडियां:
बताया कि सूचना के बाद भिवंडी निजामपुर शहर नगर निगम की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कदम ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन ‘पावरलूम फैक्टरी’ पूरी तरह खाक हो गई. वही पर आग लगने के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी है. (सोर्स भाषा)