जयपुर: मध्यप्रदेश में सियासी संकट के बीच कांग्रेस के विधायक जयपुर में ठहरे हुए थे. वे आज सुबह जयपुर से भोपाल के लिए रवाना हो गए है. यह विधायक इंडिगो के स्पेशल विमान से जयपुर एयरपोर्ट से रवाना हुए. दोनों रिसोर्ट से विधायक जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पर इंडिगो का स्पेशल विमान उन्हे लेकर भोपाल के लिए रवाना हुआ.
मध्यप्रदेश के स्पीकर ने 6 मंत्रियों के इस्तीफे किए मंजूर, कमलनाथ सरकार में थे मंत्री
सोमवार को साबित करें बहुमत:
वहीं आधी रात राज्यपाल लालजी टंडन ने मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ को निर्देश दिए. संविधान में प्रदत्त संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्देश दिए. संविधान के अनुच्छेद 174 और 175 (2) में वर्णित का हवाला दिया. कहा-'अल्पमत में आपकी सरकार, सोमवार को साबित करें बहुमत. आपकी सरकार ने सदन में विश्वास खो दिया है.
गुजरात कांग्रेस के 14 विधायक पहुंचे जयपुर, राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर आये जयपुर
सोमवार को मेरे अभिभाषण के बाद आप विश्वासमत हासिल करें. विश्वास मत वोट के बंटवारे के आधार पर बटन दबाकर होगा. न स्थगन होगा,न विलंब और न ही ये प्रक्रिया निलंबित होगी. उपरोक्त कार्यवाही को हर हाल में सोमवार को पूरा कराने के निर्देश. राज्यपाल ने अपने निर्देशों में बीजेपी से ज्ञापन का भी दिया हवाला. कहा-इस्तीफा देने वाले एवं अन्य सदस्यों पर बनाया अवांछित दबाव.