नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उन्हें सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. वहीं एम्स में भर्ती होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने की उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
मनमोहन सिंह-एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्तीः
सूत्रों ने बताया कि 88 वर्षीय सिंह को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. ट्रॉमा सेंटर को कोविड के उपचार केंद्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, सिंह को सोमवार सुबह हल्का बुखार था और बाद में जांच में उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सिंह की हालत स्थिर है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कोरोना के टीके की दोनों खुराक ली है.
कांग्रेस नेताओं ने की स्वस्थ होने की कामनाः
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कई अन्य नेताओं ने भी सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
राहुल गांधी ने इस मुश्किल समय में उनके मार्गदर्शन और परामर्श की बताई जरूरतः
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि प्रिय मनमोहन सिंहजी, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भारत को इस मुश्किल समय में आपके मार्गदर्शन और परामर्श की जरूरत है.
Dear Dr. Manmohan Singh Ji,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 19, 2021
Wishing you a speedy recovery.
India needs your guidance and advice in this difficult time.
प्रियंका गांधी वाद्रा लिखा, मनमोहन सिंह और उनके परिवार के लिए मेरी प्रार्थनाः
प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि ‘मनमोहन सिंहजी और उनके परिवार के साथ मेरी प्रार्थना हैं. कामना है कि वह इस मुश्किल से लड़ेंगे और जल्द स्वस्थ होंगे.
My prayers are with Manmohan Singh ji and his family today, and my deepest respect. May he fight this scourge with all his might and get well soon.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 19, 2021
सीएम गहलोत दी उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएंः
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंहजी के स्वास्थ्य की चिंता है क्योंकि उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. शीघ्र स्वस्थ होने के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं, वे जल्द ठीक हो जाए.
I am concerned about the health of former Prime Minister Dr. Manmohan Singh ji as he has been admitted to AIIMS. My best wishes to him for a speedy recovery. May he get well soon.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 19, 2021
नई दवा रिएक्शन के कारण पिछले साल भी एम्स में हुए थे भर्तीः
पिछले साल नई दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था. कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी. सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. साल 2009 में उनकी एम्स में ही कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी.