अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) परिसर में नए ब्लॉक का सीएम अशोक गहलोत ने शिलान्यास किया. सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह को संबोधित कर रहे है.
वहीं नए ब्लाक के निर्माण को लेकर आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता का कहना है कि आयोग के कामकाज के विस्तार को देखते हुए आयोग परिसर में नवीन ब्लाक बनवाया जा रहा है. इस अवसर पर आयोग अध्यक्ष डॉ भूपेन्द्र सिंह द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. आयोग सदस्य डॉ शिव सिंह राठौड़ द्वारा स्वागत भाषण के बाद ब्लाक भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया. आयोग अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव भी समारोह में मौजूद रहे साथ में सीएस निरंजन आर्य भी कार्यक्रम में जुड़ेे.
#Ajmer: RPSC के नए ब्लॉक का शिलान्यास कार्यक्रम
— First India News (@1stIndiaNews) November 29, 2021
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया शिलान्यास, मुख्यमंत्री गहलोत वर्चुअल माध्यम से जुड़े कार्यक्रम में, आयोग अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव भी है मौजूद...#RajasthanNews @ashokgehlot51 @RajCMO @RPSC1 @RajGovOfficial pic.twitter.com/eKIxyvXBqY
373 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा नया ब्लाक:
बता दे कि राजस्थान लोक सेवा आयोग का यह नया भवन 373 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा. आयोग का वर्तमान भवन सन् 2000 में बनाया गया था. जिसमें लंबे समय से जगह की कमी महसूस की जा रही थी कर्मचारियों और अधिकारियों की बढ़ती परेशानियों को देखते हुए यह नया ब्लाक बनवाया जा रहा है जिसके निर्माण के बाद विभिन्न अनुभागों को कार्य करने मे आसानी होगी. फिलहाल इस मद में राज्य सरकार की और से 1 करोड़ 25 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं.