जयपुर: चतुर्थ बटालियन RAC (Fourth Battalion RAC ) जयपुर की कांस्टेबल (Constable) भर्ती में सामान्य ड्यूटी एवं चालक की भर्ती वर्ष 2019 में चयनित अभ्यर्थियों का 10 जून, 12 जून, 15 जून, 16 जून एवं 17 जून 2021 को मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जायेगा.
चयनित अभ्यर्थियों को नियत समय और तिथि पर उपस्थित होना होगा:
चतुर्थ बटालियन RAC के कमांडेंट राजेंद्र कुमार (Commandant Rajendra Kumar) ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी (Selected Candidates) स्वास्थ्य परीक्षण (Physical Test) हेतु निर्धारत कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 6.00 बजे अपने आवेदन पत्र के साथ चतुर्थ बटालियन RAC चैनपुरा, जयपुर में कोविड-19 की रिपोर्ट, (जो कि 72 घंटे पूर्व से अधिक की नहीं हो) के साथ उपस्थित होवें. निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित नहीं होने पर चयन सूची से नाम पृथक कर दिया जावेगा.