जयपुर: राजधानी जयपुर की वेस्ट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महंगी ब्रांडेड शराब की बोतलों में मिलावट करने के मामले का पर्दाफाश किया है. चित्रकूट थाना पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में महंगी ब्रांडेड शराब की बोतलों के ढ़क्कन भी बरामद किए हैं.
लगातार मिल रही थी मिलावट की शिकायतें:
मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी जयपुर वेस्ट विकास शर्मा ने बताया कि शहर में लगातार महंगी ब्रांडेड शराब की बोतलों में मिलावट की शिकायतें सामने आ रही थी. ऐसे में पुलिस की विशेष टीम ने जानकारी जुटाते हुए महंगी शराब की बोतलों के ढक्कन खरीदने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी युनुस खान, मोहम्मद शरीफ व फिरोज है. पुलिस ने इनके कब्जे से शराब की महंगी बोतलों के करीब 1548 ढक्कन भी बरामद किए है.
गिरोह का मुख्य सरगना फरार:
उन्होंने बताया कि आरोपी ये ढक्कन जयपुर, झुन्झूनूं, नवलगढ़, कोटा, बांरा, उदयपुर, अजमेर व बीकानेर में संचालित शराब की दुकानों से ढक्कन खरीदने के बाद शराब की बोतलों में मिलावट कर उन्हें महंगे दामों में बेच देते हैं. पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही इस गिरोह का मुख्य सरगना फरार हो गया है. पुलिस टीम फरार आरोपी की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर इस गिरोह के नेेटवर्क को खंगालने में जुटी है.
... संवाददाता सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट