बयाना(भरतपुर)। किशोरी को घर पर अकेली पाकर तीन दरिन्दों ने नाबालिग युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अन्जाम दिया। पीडिता की मां मथुरा जिला स्थित अपने मायके में एक शादी समारोह में शामिल होने गयी थी। सोमवार 6 मई शाम करीब 7 बजे पीड़िता किशोरी को घर पर अकेली देखकर नगला खुशफेहम के ही निवासी दो सगे भाई टीटू और विवेक अपने एक नकाबपोश साथी के साथ किशोरी से पानी मांगा।
पानी लाने पर वो किशोरी को जबरन उठाकर जंगल में ले गये। जहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की मां घटना की सूचना पर अपने घर वापस आयी और कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है।
....मुकुट भारद्वाज, फ़र्स्ट इण्डिया बयाना (भरतपुर)