मुंबईः मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर रवि पुजारी को बेगुलुरू से प्रदेश में लाने के बाद विशेष मकोका अदालत में पेश किया था, जिसने उसे 2016 के गोलीबारी के एक मामले में नौ मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. गौरतलब है कि पुजारी को पिछले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया गया था और बेंगलुरु की एक जेल में रखा गया था. वह कई वर्षों से फरार था.
साल 2016 के विले पार्ले इलाके में गोलीबारी का है आरोपी
कर्नाटक की एक अदालत ने 21 अक्टूबर, 2016 को मुंबई के विले पार्ले इलाके में गोलीबारी के एक मामले में गैंगस्टर पुजारी को मुंबई पुलिस को सौंपने की इजाजत दे दी थी, जिसके बाद पुलिस शनिवार को उसे लाने के लिए बेंगलुरु रवाना हुई थी. इस घटना के बाद महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था.
मकोका अदालत में की गई पेशी
एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि पुजारी को आज सुबह सड़क के रास्ते बेंगलुरु से मुंबई लाया गया है. इस मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की उगाही रोधी प्रकोष्ठ ने उसे एक विशेष मकोका अदालत में विशेष किया था. विशेष न्यायाधीश डी ई कोथालिकर ने पुजारी को नौ मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. उसके बाद आगे की सुनवाई की जाएगी.
रवि के 7 सहयोगी पहले से ही जेल में
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले में पुजारी के सात सहयोगी पहले से ही जेल में हैं. उन्होंने बताया है कि कर्नाटक के उडुपी से ताल्लुक रखने वाला पुजारी विदेश से उगाही रैकेट चलाता था और कारोबारियों तथा फिल्म हस्तियों को निशाना बनाता था. (सोर्स-भाषा)