खानपुर (झालावाड़)। झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे में स्थित चांदखेड़ी कृष्णानंद गौशाला में रखरखाव के अभाव के कारण दर्जनभर गायें तीन दिन में काल का ग्रास बन गई। बजरंग दल और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सूचना मिलने पर गौशाला का अवलोकन किया। जहां पर 3 दिन के अंदर 12 गायों की मौत हो चुकी है और आधा दर्जन गायें बीमार अवस्था में मिली। कार्यकर्ताओं ने गौशाला प्रबंधन को खरी खोटी सुनाई। इसकी सूचना एसडीएम को दी जिसमें उन्होंने नाराजगी जताते हुए व्यवस्था नहीं सुधरने तक गायों को दफनाने से इनकार कर दिया है।
सूचना मिलने पर एसडीएम भास्कर विश्नोई ने चांदखेड़ी स्थित गौशाला का अवलोकन किया। एसडीएम ने गौसाला प्रबंधन को जेसीबी मंगवाकर मृत गायों को दफनाने के निर्देश दिए। वहीं गौशाला सचिव देवलाल वर्मा को 3 दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए, अन्यथा कार्रवाई कर गौशाला का प्रबंधन किसी दूसरे को सौंपने की बात कही।