नई दिल्ली: वैक्सीन (Vaccine) की किल्लत को लेकर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister of Roads and Transport Nitin Gadkari) ने अपनी ही सरकार को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सरकार एक की बजाय 10 कंपनियों को वैक्सीन बनाने की इजाजत दे. गडकरी मंगलवार को विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने ये सुझाव दिया.
एक के बजाया दस कंपनियों को दे वैक्सीन प्रोडक्शन की मंजूरी:
गडकरी ने कहा कि अगर सप्लाई से ज्यादा वैक्सीन की मांग रहेगी तो मुश्किल आनी ही है. एक कंपनी के बजाय सरकार को 10 कंपनियों को वैक्सीन प्रोडक्शन (Vaccine Production) की मंजूरी देनी चाहिए. इन्हें देश में सप्लाई करने दीजिए और फिर जब हमारे पास सरप्लस वैक्सीन (Surplus Vaccine) हो जाएगी तो ये कंपनियां फिर विदेशों में एक्सपोर्ट (Export) करेंगी. ये काम 10-15 दिनों में कर लेना चाहिए.
Addressing Vice Chancellors of Universities in India https://t.co/rmOgDBBEAH
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 18, 2021
गडकरी ने सलाह के बाद दी सफाई:
गडकरी ने कहा कि जब मैं कल ये बातें कह रहा था तो मुझे ये नहीं पता था कि कैमिकल एंड फर्टिलाइजर मिनिस्टर मनसुख मंडाविया (Chemical and Fertilizer Minister Mansukh Mandavia) ने पहले ही वैक्सीन प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर सरकार के प्रयासों के बारे में जानकारी दे दी थी. उन्होंने मुझे भी बताया कि सरकार 12 अलग-अलग प्लांट और कंपनियों में वैक्सीन बना रही है. मैंने उन्हें बधाई दी और कहा कि आपकी टीम सही दिशा में काम कर रही है.
I was unaware that his ministry has started these efforts before I had given suggestion yesterday. I am glad and congratulate he and his team for this timely intervention in the right direction. I feel important to put this on record.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 19, 2021
...vaccine production.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 19, 2021
After conference, he also informed me that, GoI is already facilitating vaccine manufacturing by 12 different plants/companies and rapid ramp up of production is expected in near future as a result of these efforts.
Yesterday while participating at the conference organised by Swadeshi Jagaran Manch, I had made a suggestion to ramp up vaccine production. I was unaware that before my speech Minister for Chemical & Fertilizers Shri @mansukhmandviya had explained government’s efforts to ramp up
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 19, 2021
हम आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं: गडकरी
गडकरी ने कहा कि भारत को अभी भी दवाओं के लिए कच्चा माल (Raw Material) विदेशों से मंगाना पड़ता है. हम आत्मनिर्भर (self Dependent) भारत बनाना चाहते हैं. भारत के सभी जिले मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) के मामले में आत्मनिर्भर होने चाहिए. उन्होंने कहा कि देश का स्वास्थ्य क्षेत्र इस समय गहरे संकट से गुजर रहा है. महामारी के दौरान हमें पॉजिटिव रहते हुए मनोबल मजबूत रखना होगा.
कांग्रेस का तंज:
गडकरी के सुझाव पर कांग्रेस ने पलटवार किया. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Senior Leader Jairam Ramesh) ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कि क्या उनके बॉस यह सुन रहे हैं? 8 अप्रैल को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Former PM Dr. Manmohan Singh) ने भी ऐसा ही सुझाव दिया था.
But is his Boss listening? This is what Dr. Manmohan Singh had suggested on April 18th. https://t.co/iqgPgJJ6Y7
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 19, 2021
केजरीवाल ने भी ऐसा ही सुझाव दिया था
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने भी हाल ही में इस संबंध में PM को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने कहा था कि केंद्र को वैक्सीन बनाने वाली दोनों कंपनियों का फॉर्मूला (Corporate Formula) अन्य दवा निर्माता कंपनियों को देना चाहिए ताकि वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाया जा सके. वर्तमान में देश में कोरोना वैक्सीन का प्रोडक्शन दो कंपनियां कर रही हैं. पहली भारत बायोटेक (Bharat Biotek) (कोवैक्सिन) और दूसरी सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (Serum Institute of India) (कोविशील्ड) है.