Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में आई 42 रुपये की तेजी, चांदी 493 रुपये फिसली

नई दिल्ली: वैश्विक बाजार में कीमती धातु की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 42 रुपये की तेजी के साथ 51,255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,213 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 493 रुपये की गिरावट के साथ 57,717 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 58,210 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ 1,672.2 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 19.03 डॉलर प्रति औंस पर थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में सोने की कीमतों में मामूली तेजी है. कारोबारियों को अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है, जो आज ही आने हैं. सोर्स- भाषा