जयपुर: इन दिनों राजनैतिक गलियारों में एक गपशप जमकर चर्चा का विषय बनी हुई है. डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के साथ 'सतीश' का गजब का संयोग बना हुआ है. मीणा का 'सतीश' पर लगातार विश्वास बरकरार है. दरअसल, डॉ. मीणा के सरकारी निजी सहायक भी सतीश चंद मीणा बने हैं. वहीं मीणा के डॉ. सतीश मीणा पहले से ही मीडिया सलाहकार हैं. इतना ही नहीं सतीश गुप्ता भी मीणा के लंबे समय से निजी सहायक हैं.
दो बड़े नाम भी उनके संगठन में 'सतीश':
इसके साथ ही उनके संगठन में दो बड़े नाम भी 'सतीश' है. राज्य में भाजपा संगठन की कमान भी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के पास है. वहीं केंद्र से प्रदेश के संगठन की जिम्मेदारी भी वी. सतीश को ही मिली हुई है. ऐसे में देखने वाली बात तो यह होगी कि संगठन के दो सतीश डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के लिए कितने लाभकारी रहेंगे.