लखनऊ: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से गोपनीय, लिपिक व लेखा कैटेगरी में एसआई, एएसआई के पदों निकाली गई 1329 वैकेंसी के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि है. पहले अंतिम तिथि 15 जुलाई थी लेकिन इसे बढ़ाकर 22 जुलाई कर दिया गया था. अगर अभी तक किसी इच्छुक उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वह uppbpb.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकता है.
कुल पद:
पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) - 295 +32 = 317
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) - 624+20 = 644
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) - 358
ये रहेगा आवेदन शुल्क: 400 रुपए मात्र
ये होनी चाहिए आयु सीमा: 21 से 28 वर्ष.
शैक्षिक योग्यता: किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है.
इसके अलावा अभ्यर्थी को कम्प्यूटर पर हिन्दी/अंग्रेजी टाइपिंग में प्रवीणता के साथ ही मान्यता प्राप्त संस्था नाइलेट सोसायटी से ओ लेवल कम्प्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण की हो.
आवेदन प्रक्रिया :
1 भर्ती बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जाएं.
2 ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व विस्तृत निर्देशों को समझ लें इसके बाद आवेदन शुरू करें.
3 वेबसाइट पर Candidates Registration को क्लिक करने पर आवेदन का स्वरूप दिखेगा में जिसमें आपको सूचनाएं भरनी हैं.
4 आवेदन तीन चरणों में होंगे-
पहला : पंजीकरण,
दूसरा : शुल्क का भुगतान
तीसरा : आवेदन पत्र जमा किया जाना.