जैसलमेर: कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि सरहदी जिले जैसलमेर में टिड्डी दल से फसलों को हुए नुकसान का शीघ्र ही मुआवजा मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंत्री अशोक गहलोत ने भी टिड्डी दल से हुए नुकसान की पीड़ा को समझते हुए किसानों को जल्द ही मुआवजा दिलवाने का विश्वास दिलवाया है.
दरअसल कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने आज पोकरण क्षेत्र में टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने बोनाड़ा, भेसड़ा गांव में टिड्डी दल से हुए नुकसान का जायजा लिया. कैबिनेट मंत्री ने किसानों से फसलों से हुए नुकसान की जानकारी ली. उन्होंने टिड्डी दल पर नियंत्रण को लेकर किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी ली तथा अधिकारियों से फीडबैक लिया. इस दौरान किसानों ने फसल के मुआवजे की मांग की. कैबिनेट मंत्री ने किसानों को शीघ्र ही खराबे से हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलवाया.