जयपुर: शपथ लेने के बाद तीसरे दिन राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी है. आज पहले कार्यक्रम के तहत राज्यपाल कलराज मिश्र अपनी धर्मपत्नी और प्रदेश की प्रथम महिला सत्यवती मिश्रा के साथ अमर जवान ज्योति पहुंचे. यहां उन्होंने शहीदों के स्मृति स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित किया. 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद विजिटर्स बुक में अपने विचार लिखे.
शहीदों को नमन कर अपने कार्यक्रमों की शुरुआत:
उन्होंने विजिटर्स बुक में शहीदों के लिए श्रद्धांजलि दर्शाने वाले और गौरवान्वित करने वाले विचार लिखे. इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि जब देश के सैनिक देश की आन-बान-शान के लिए शहीद हो जाते हैं, तो अपने पहले कार्यक्रम में उन्हें नमन करना मैंने उचित समझा और इसी से अपने कार्यक्रमों की शुरुआत की है. क्या वे जरूरी लगने पर कार्यपालिका को नियमित रूप से निर्देश देंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों का जिम्मा मेरे पास है, विश्वविद्यालयी शिक्षा, पश्चिम क्षेत्र संस्कृति और आदिवासी विकास, उनमें जरूरत पड़ने पर अफसरों को निर्देशित करने का काम करूंगा.