नई दिल्ली: कैबिनेट विस्तार की संभावनाओं के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के कई राज्यों में नया राज्यपाल नियुक्त किया है. केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है. थावरचंद गहलोत वर्तमान में केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 8 प्रदेशों में नए राज्यपाल (New Governor list) की नियुक्ति की है.
इसके अलावा रमेश बैंस का झारखंड का राज्यपाल, मंगूबाई छगनभाई पटेल मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल, सत्यदेव नारायण आर्य त्रिपुरा के नए राज्यपाल, पीएस श्रीधरन पिल्लई गोवा के नए राज्यपाल, राजेंद्रन विश्वनाथ हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल और हरिबाबू मिजोरम के राज्यपाल बने हैं. उधर श्रीधरन पिल्लई को गोवा का नया राज्यपाल बनाया गया है.
मोदी सरकार में आज या कल में बड़ा फेरबदल संभव :
ऐसे में अब यह साफ हो गया है कि मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर सरकार में बेहद तेजी से काम हो रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि अभी इस तरह के और भी कई फैसले हो सकते हैं. बता दें कि मोदी सरकार में आज या कल में बड़ा फेरबदल हो सकता है. मोदी सरकार 2.0 का पहला कैबिनेट विस्तार है.