Gujarat Election 2022 : भाजपा के घोषणापत्र में राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा; जानिए घोषणा पत्र में क्या-क्या...

गांधीनगर: अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें उसने पार्टी की सत्ता बरकरार रहने पर राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने का वादा किया.

 

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा यहां जारी किए गए घोषणापत्र में पार्टी ने लड़कियों के लिए ‘केजी से पीजी’ (नर्सरी से स्नातकोत्तर) तक मुफ्त शिक्षा का भी वादा किया. पार्टी ने यह भी आश्वासन दिया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत चिकित्सा बीमा कवर की राशि को पांच लाख रुपये से दोगुना करके 10 लाख रुपये किया जाएगा.

गुजरात के लिए बीजेपी के वादे:- 

- गुजरात में सत्ता में लौटने के बाद जनता से 5 साल में 20 लाख रोजगार देने की बात कही गई है. 

- 10 हजार करोड़ रुपये किसानों के मार्केटिंग के लिए खर्च करेंगे.

- 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करके सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करेंगे.

- बीजेपी के संकल्प पत्र में छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा किया गया है. 

- 500 करोड़ रुयये खर्च करके गौशालाओं को मतबूत बनाएंगे.

- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हर परिवार को मुफ्त इलाज के लिए मिलने वाली रकम को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा.

- एक हजार अतिरिक्त मोबाइल पशु चिकित्सालय की शुरुआत करेंगे.

- भारत का पहला ब्लू इकोनॉमी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने और मछली पकड़ने से संबंधित बुनियादी ढांचे मजबूत करने का भी वादा किया गया है. 

- पूरे गुजरात को 04 और 06 लेन सड़क से जोड़ेंगे. फ्लाईओर बनाए जाएंगे.

- अगले पांच साल में गुजरात की एक लाख महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा.