चूरू: भरतिया अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर के आइसोलेशन वार्ड में सुजानगढ़ की एक महिला ने मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे एक बच्ची को जन्म दिया. डॉ अहसान गौरी ने बताया कि बच्ची का वजन साढ़े 3 किलो है. महिला गुजरात राज्य से ही गर्भवती अवस्था में अस्पताल में आई थी. कोरोना संकटकाल में एक अच्छी खबर यह है कि क्वारंटाईन सेंटर में एक कोरोना संक्रमित महिला ने बच्चे को जन्म दिया है.
IPL 2020 के लिए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान, Dream-11 ने 222 करोड़ में खरीदे राइट्स
गुजरात से आई महिला निकली पॉजिटिव:
चूरू जिले का यह पहला मामला है, जहां संस्थागत कोरेंटाइन में डिलीवरी करवाई गई है. बीसीएमएचओ डॉ अहसान गौरी ने बताया कि गुजरात से महिला सुजानगढ़ पहूंची थी जिसके बाद जांच में महिला कोरोना पोजिटिव निकली.
आईसीयू वार्ड में महिला ने बच्चे को दिया जन्म:
गर्भवती महिला को संस्थागत कोरेंटाइन किया गया था आज आईसीयू वार्ड में महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. प्रसूता और नवजात फिलहाल स्वस्थ बताये जा रहे हैं. अस्पताल में हर किसी की जुबान पर यह चर्चा का विषय है.