अहमदाबाद: गृह मंत्री अमित शाह के घर खुशियां आई है. शाह के बेटे जय शाह के घर आज दूसरी बार बेटी का जन्म हुआ है. ऐसे में अमित शाह एक और पौत्री के दादा बन गए है. वहीं बुद्ध पुर्णिमा पर घर में लक्ष्मी के आगमन पर अमित शाह शुक्रवार को अहमदाबाद जा सकते हैं.
अमित शाह का जन्म पूर्णिमा के दिन हुआ था:
अमित शाह का जन्म पूर्णिमा के दिन हुआ था, इसीलिए उन्हें घर में पूनम नाम से बुलाया जाता है. ऐसे में बुद्ध पूर्णिमा के दिन बेटी के जन्म को अच्छी किस्मत का प्रतीक माना जा रहा है. दरअसल अमित शाह की पांच बहनें हैं और शाह पांचों बहनों से छोटे हैं.
विशाखापत्तनम गैस रिसाव मामला: सीएम रेड्डी ने किया मुआवजे का एलान, अब तक 11 लोगों की मौत