चंडीगढ़: हरियाणा में शनिवार की सुबह भिवानी जिले में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले आने से प्रदेश में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 46 हो गई है. इनमें से दो की मौत हो गई है. आज मिले भिवानी में दो पॉजिटिव केसों में से एक संड़वा गांव से है तो दूसरा मानहेरू से है. दोनों ही दिल्ली में मरकज में शामिल होकर लौटे थे.
Coronavirus Updates: देश में अब तक 2900 से ज्यादा लोग संक्रमित, दुनियाभर में 52 हजार लोगों की मौत
दोनों के परिजनों को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया:
जानकारी के मुताबिक देर रात दोनों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर चिकित्सा विभाग की टीम में हड़कंप मच गया. रात को ही दोनों के परिजनों को चिकित्सा विभाग की टीम घरों से लेकर आई और उन्हें क्वारंटीन सेंटर भेजा गया. भिवानी में 22 जमाती क्वारंटीन किए गए हैं. इनमें से छह के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
शुक्रवार को प्रदेश में 5 नए मामले सामने आए:
इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश में 5 नए मामले सामने आए थे. तीन मामले नूंह व एक-एक मामला करनाल और गुरुग्राम में मिला. वहीं रोहतक निवासी एक महिला की महामारी के चलते दिल्ली में मौत हो गई थी. अंबाला निवासी बुजुर्ग की इसी वायरस से मौत हो चुकी है.