चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है. जैसे जैसे चुनाव पास आ रहे हैं, राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. इसी बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. चंडीगढ़ के पार्टी दफ्तर में घोषणापत्र जारी किया गया है. इस घोषणापत्र में किसानों और युवाओं से किए कई वादे किए गए हैं.
Chandigarh: BJP releases their election manifesto for #HaryanaAssemblyPolls . Chief Minister Manohar Lal Khattar, BJP national working president JP Nadda and other leaders of the party are present. pic.twitter.com/bK4vkTjdoh
— ANI (@ANI) October 13, 2019
दरसक भाजपा ने घोषणापत्र को 'संकल्प पत्र' नाम दिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे. जेपी नड्डा ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने पिछले 5 वर्ष में हरियाणा की तस्वीर में मूल परिवर्तन किया है. इन्होंने हरियाणा की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है. नड्डा ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि किसान को कमाऊ और टिकाऊ बनाना है. उसकी आमदनी बढ़े और वो कृषि के क्षेत्र में टिका रहे, पलायन न करे, ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही नड्डा ने कहा कि उनकी सरकार 25 लाख युवाओं को कौशल विकास ट्रेनिंग देगी ताकि उन्हें रोजगार मिल सके.