नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी अभी तक अपने नए अध्यक्ष का ऐलान नहीं कर पाई है. कई वरिष्ठ नेताओं ने मांग की है कि इस प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए जिससे पार्टी को समय रहते नई दिशा दिखाई जा सके. लेकिन क्या राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद का चार्ज लेने से फिर इनकार कर दिया? क्या कुछ मुद्दों को लेकर गांधी परिवार के बीच मतभेद आ गए? क्या राहुल-प्रियंका के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा?
जानकार सूत्रों ने इस बारे में खुलासा किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी, राहुल के कुछ निश्वस्त नेताओं को मुख्यधारा से हटाना चाहती है. इसके साथ ही केसी वेणुगोपाल और अजय माकन की जिम्मेदारी कम करना चाहती है. प्रियंका इस फैसले से गांधी परिवार के प्रति असंतुष्ट नेताओं की नाराजगी को कम करना चाहती है. लेकिन राहुल गांधी, प्रियंका की इस सलाह से सहमत नहीं है.
अब इन सारे हालातों में कांग्रेस कैसे एकजुट रहेगी और कैसे चुनाव जीतेगी?
राहुल के इनकार करने के बाद प्रियंका अपने शिमला स्थित आवास पर पहुंची है. और राहुल गांधी भी सब कुछ बीच में छोड़ इसी सप्ताह विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. अब इन सारे हालातों में कांग्रेस कैसे एकजुट रहेगी और कैसे चुनाव जीतेगी? इसी के साथ एक बार फिर से देशभर में ये कयास लगाए जाने लगे कि अगला अध्यक्ष कौन होगा? इसके साथ ही क्या कांग्रेस की कमान अभी गांधी परिवार के पास ही रहेगी या किसी बाहरी को मौका मिलेगा यह भी देखने वाली बात होगी?