हाथरस(यूपी): उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद उसका जबरन अंतिम संस्कार करने पर राजनीतिक दलों ने यूपी सरकार को निशाने पर लिया है. इस घमासान के बीच आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज हाथरस जाएंगी. यहां दोनों नेता पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे.
प्रियंका ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा:
इससे पहले जब पीड़िता की मौत हुई थी, तो प्रियंका ने पीड़िता के परिवार से फोन पर बात की थी. इस मामले के सामने आने के बाद प्रियंका ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा है. हाथरस जाने से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
यूपी में फैले जंगलराज की हद नहीं:
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हाथरस जैसी वीभत्स घटना बलरामपुर में घटी, लड़की का बलात्कार कर पैर और कमर तोड़ दी गई. आजमगढ़, बागपत, बुलंदशहर में बच्चियों से दरिंदगी हुई. यूपी में फैले जंगलराज की हद नहीं. मार्केटिंग, भाषणों से कानून व्यवस्था नहीं चलती, ये मुख्यमंत्री की जवाबदेही का वक्त है जनता को जवाब चाहिए.
हाथरस जैसी वीभत्स घटना बलरामपुर में घटी। लड़की का बलात्कार कर पैर और कमर तोड़ दी गई। आजमगढ़, बागपत, बुलंदशहर में बच्चियों से दरिंदगी हुई।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 1, 2020
यूपी में फैले जंगलराज की हद नहीं। मार्केटिंग, भाषणों से कानून व्यवस्था नहीं चलती। ये मुख्यमंत्री की जवाबदेही का वक्त है। जनता को जवाब चाहिए।
जिले में धारा 144 लागू:
हाथरस बॉर्डर को सील कर दिया गया है. जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. पांच लोगों के जुटने पर पाबंदी लगाई गई है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे.
मीडिया को गांव में जाने की इजाजत नहीं:
मीडिया को गांव में जाने की इजाजत नहीं है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोरोना का हवाला देते हुए यह फैसला किया है. पुलिस ने कहा कि मीडिया एसआईटी जांच में बाधा डाल रही है.
हाथरस मामले में SIT ने जांच शुरू:
बता दें कि हाथरस मामले में SIT ने जांच शुरू कर दी है. एसआईटी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. इस मामले में एसाआईटी को 7 दिन में जांच रिपोर्ट में सौंपनी है.