सर्दी की शुरुआत और बारिश की दस्तक ! राजस्थान के कई जिलों में हो रही झमाझम बारिश, कुछ इलाकों में हुई ओलावृष्टि 

जयपुर: राजस्थान में सर्दी की शुरुआत और बारिश की दस्तक से राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. 

भरतपुर,सीकर,नागौर सहित जयपुर ग्रामीण में बारिश हो रही है. वहीं सीकर और नागौर के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हुई. अचानक बदले मौसम से आगामी दिनों में सर्दी बढ़ेगी. अगले 2-3 दिनों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.

जयपुर सहित कई जिलों के मौसम का मिजाज बदल गया है. काले बादल छाने से मौसम अचानक सुहाना हुआ. आगामी कुछ घंटों में राजधानी सहित कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर समेत आधा दर्जन से अधिक जिलों में बारिश की संभावना जताई. 

बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है. प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में बारिश की संभावना है. जयपुर, अलवर, टोंक, बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर जिले में बारिश की संभावना है. आगामी दो-तीन घंटे को लेकर मौसम विभाग ने आशंका जताई थी.