नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को छात्र एवम कार्यकर्ता उमर खालिद को दिल्ली हाई कोर्ट से गुरुवार को बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने उमर के खिलाफ शुक्रवार तक किसी भी तरह के सख्त कदम उठाने पर रोक लगा दी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।
सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल ने कहा, याचिकाकर्ता खालिद के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाएगा। हाई कोर्ट का आदेश विश्वविद्यालय के आदेश को चुनौती देने वाली खालिद की याचिका सुनवाई करने पर आया है, जिसने उसके खिलाफ जुमार्ना लगाया है। बचाव पक्ष के वकील ने कोर्ट को बताया कि जेएनयू के पूर्व छात्र संघ नेता कन्हैया कुमार ने भी कोर्ट से संपर्क किया है और उनके मामले की सुनवाई भी शुक्रवार के लिए निर्धारित की गई है।
गौरतलब है कि उमर खालिद को 2016 में एक कार्यक्रम के दौरान भारत विरोध नारे लगाने के संबंध में यूनिवर्सिटी के एक पैनल ने विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया था और साथ में जुर्माना भी लगाया था।