नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की बुधवार को दिल्ली में संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. ये घटना उनके दिल्ली स्थित निवास की है. उनके निधन के कारण आज (बुधवार) होने वाली भाजपा संसदीय दल की बैठक रद्द कर दी गई है. मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल के नजदीक बने फ्लैट में सांसद का निवास है. इसी निवास में 62 वर्षीय बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. हालांकि अभी तक खुदखुशी के कारणों का पता नहीं चला है.
मौके पर जब अधिकारी पहुंचे तो सांसद का शव फंदे से झूलता हुआ मिला:
दिल्ली पुलिस के अनुसार उन्हें सुबह तकरीबन 8.30 बजे सूचना मिली कि आरएमएल अस्पताल के पास गोमती अपार्टमेंट (एमपी फ्लैट) में बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर जब अधिकारी पहुंचे तो सांसद का शव फंदे से झूलता हुआ मिला. अभी तक किसी सुसाइड नोट की बात सामने नही आई है. पुलिस अपनी जांच कर रही है. फिलहाल केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर रामस्वरूप के घर पहुंच गए हैं. रामस्वरूप शर्मा इस बार मंडी संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार सांसद बने थे.