Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 74.05 प्रतिशत मतदान

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को हुए मतदान में 74 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. नवीनतम आंकड़े से यह जानकारी मिली. रविवार सुबह उपलब्ध अनुमानित रुझान के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कुल मतदाताओं में से 74.05 प्रतिशत ने अपना वोट डाला.

ठंड कम होने के साथ ही मतदान ने गति पकड़ी:
 2017 में मतदान 75.6 प्रतिशत दर्ज किया गया था. राज्य में 55 लाख से अधिक मतदाता हैं. मतदान शनिवार की सुबह आठ बजे धीमी गति से शुरू हुआ, लेकिन दिन चढ़ने और सूरज की गर्मी से कड़ाके की ठंड कम होने के साथ ही मतदान ने गति पकड़ी.

पहले घंटे में करीब पांच फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जबकि पूर्वाह्न 11 बजे तक 17.98 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. अपराह्न एक बजे तक यह 37.19 प्रतिशत और अपराह्न तीन बजे तक 55.65 प्रतिशत तक पहुंच गया. राज्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए अस्थायी आंकड़े के अनुसार, शाम पांच बजे तक 66.58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. सोर्स-भाषा