जयपुर: पूरा देश आज हिंदी दिवस मना रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेशवासियों को हिंदी दिवस पर शुभकामनाएं दी है.
सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि सदियों से हिन्दी भाषा हम भारतवासियों के विचारों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम रही है. देशवासियों को एकता के सूत्र में पिरोने के साथ ही दुनिया के कोने-कोने में बसे भारतीयों को मातृभूमि से जोड़े रखने में हिन्दी ने महत्वपूर्ण कड़ी की भूमिका निभाई है.
हिन्दी को समृद्ध, सशक्त एवं जन-जन की भाषा बनाने में साहित्यकारों का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेशवासियों से आह्वान है कि वे अपने कामकाज एवं व्यवहार में हिन्दी भाषा का अधिकाधिक उपयोग कर इसके गौरव को बढ़ाने में अपना योगदान दें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 14, 2021
उन्होंने कहा कि हिन्दी को समृद्ध, सशक्त एवं जन-जन की भाषा बनाने में साहित्यकारों का महत्वपूर्ण योगदान है. प्रदेशवासियों से आह्वान है कि वे अपने कामकाज एवं व्यवहार में हिन्दी भाषा का अधिकाधिक उपयोग कर इसके गौरव को बढ़ाने में अपना योगदान दें.
आपको बता दें कि भारत में आज हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. अगर आंकड़ों के आधार पर बात करें तो अंग्रेजी, स्पैनिश और मंदारिन के बाद हिंदी दुनिया में चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. सिर्फ भारत ही नहीं, हिंदी बोलने और लिखने वाले लोग इस वक्त फिजी से लेकर नेपाल और दक्षिण अफ्रीका तक मिल जाएंगे. हालांकि, हिंदीभाषियों को बड़ा जमावड़ा भारत में ही है. वह भी अधिकतर आबादी उत्तर भारत में ही बसी है.