जयपुर: आरपीएस अधिकारी (RPS) हीरालाल सैनी केे गिरफ्तारी के बाद मामले में नया अपड़ेट आया है जिसमें अधिकारी और महिला कांस्टेबल को नैतिक कदाचार मामले में निलंबित कर दिया गया है. आधिकारिक सूत्रों से यह जानकारी निकलकर सामने आई.
गहलोत सरकार ने इस मामले पर बड़ा फैसला लेते हुए सारी राजनीतीक सिफारिशों को नकार दिया और अधिकारी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल को पद से निंलबित कर दिया है. जिससे ये साफ तौर पर जाहिर होता है कि सरकार ऐसी शर्मनाक हरकतों को बिल्कूल बर्दाश्त नहीं करेगी. कानून से बड़ा कोई सरकार के लिए नहीं है. सीएम अशोक गहलोत के इस फैसले की पूरी ब्यूरोक्रेसी में तारीफ देखने को मिल रही है.
6 साल के बच्चें के सामनें की अश्लीलता:
दरअसल, राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) में अधिकारी हीरालाल सैनी का स्वीमिंग पूल में नहाते हुए एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो एक महिला कांस्टेबल और उसके 6 साल के बेटे के साथ अश्लील हरकतें हुई दिखाई दे रहे हैं. और ये बेहद शर्मनाक बात है कि एक 6 साल के बच्चें के सामने कोई इस तरह की हरकतें करें.
बता दे कि उदयपुर के अनंता रिजार्ट से देर शाम सेैनी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इस मामले में कल गृह विभाग की ओर से मामले की जाँच SOG को सौंपी गई थी. जिसके बाद एसओजी ( SOG) टीम की चाइल्ड पोर्नोग्राफी यूनिट ने की त्वरित कार्रवाई की.