Honda Cars ने Maruti Suzuki टोयोत्सु के साथ वाहन स्क्रैपिंग के लिए किया करार

नई दिल्ली: वाहन कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने वाहनों की स्क्रैपिंग (कबाड़) के लिए मारुति सुजुकी टोयोत्सु इंडिया (एमएसटीआई) के साथ करार किया है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

इस समझौते के जरिए होंडा के ग्राहकों को उनके पुराने वाहनों (ईएलवी) को स्क्रैप करने के लिए एक समाधान की पेशकश की जाएगी. होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने एक बयान में कहा, 'इस करार के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को उनके ईएलवी (ऐसे वाहन जिनकी उम्र पूरी हो चुकी है) के लिए उचित मूल्य हासिल करने में मदद करेगी और अपने डीलरों के जरिये पंजीकरण खत्म करने तथा जमा / भंजन प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा उपलब्ध कराएगी.

देश भर में स्क्रैप और पुनर्चक्रण केंद्र स्थापित कर रही:
एचसीआईएल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताकुया त्सुमुरा ने कहा, 'कंपनी डीलरों के जरिये अपने ग्राहकों को उनकी पुरानी कारों को व्यवस्थित और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से स्क्रैप करने के लिए एक समाधान पेश करेगी.' एमएसटीआई सरकार द्वारा स्वीकृत ईएलवी स्क्रैपिंग और रीसाइक्लिंग कंपनी है, जो देश भर में स्क्रैप और पुनर्चक्रण केंद्र स्थापित कर रही है. सोर्स-भाषा