मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए खुशखबरी है. दोनों कलाकारों को पसंद करने वाले फैंस जो दोनों को एक साथ बिग स्क्रीन पर दोनों को देखने को बेताब है उनकी ये तमन्ना जल्द ही पूरी होने वाली है. जल्द ही ऋतिक औऱ दीपिका एक साथ बिग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आएंगे ऋतिक-दीपिकाः
जानकारी के अनुसार फिल्मकार सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण साथ अभिनय करने जा रहे हैं. यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित है.
फिल्म को 30 सितंबर 2022 को रिलीज करने की योजनाः
इस फिल्म को अगले साल 30 सितंबर को रिलीज करने की योजना है. यह फिल्म आनंद की रोशन के साथ तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2014 में आई ‘बैंग-बैंग’ और वर्ष 2019 में यशराज फिल्म्स के बैनर तले आई सुपरहिट फिल्म ‘वार’ में साथ काम किया था. उल्लेखनीय है कि आनंद और उनकी पत्नी अपनी कंपनी मारफ्लिक्स के जरिये फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरे हैं.
Presenting a glimpse of the MARFLIX vision as #Fighter! Looking forward to my first flight alongside the exceptional @deepikapadukone. All buckled up for this #SiddharthAnand joyride. pic.twitter.com/gaqv53xbO9
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 10, 2021
ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर साझा किया ‘फाइटर’ का टीजरः
रविवार को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे अभिनेता ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर ‘फाइटर’ का टीजर साझा किया है जिसमें फिल्म की देशभक्ति की भावना को बताने के लिए उन्होंने आवाज दी है. पादुकोण ने भी इस फिल्म को साझा करते हुए लिखा, ‘‘सपना सच हो गया है.
सोर्स भाषा