जयपुर: नव वर्ष के पहले दिन प्रदेश में पर्यटकों की जबरदस्त आवक रही. ट्रैवल ट्रेड का चेहरा खिला नजर आया, चप्पे-चप्पे पर पर्यटक नजर आये. रोजाना राजधानी में पर्यटकों का सैलाब उमड़ रहा. पिछले 7 दिन में राजधानी में रोजाना 30,000 से अधिक पर्यटकों की आवक रही. गोल्डन वीक के पहले दिन राजधानी जयपुर में कुल 39960 पर्यटक पहुंचे थे. पिछले 22 महीने में यह पर्यटकों की सर्वाधिक संख्या रही. आमेर, हवामहल, नाहरगढ़, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल, ईसरलाट नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, लॉयन सफारी, झालाना लेपर्ड सफारी में पर्यटक ही पर्यटक नजर आये. आज भी पर्यटकों से गुलाबी नगरी गुलजार नजर आ रही है.
सरिस्का लगातार चल रहा हाउसफुल !:
नए साल के पहले दिन ब्यूटीफुल सरिस्का में पर्यटकों का सैलाब उमड़ा. आज 80 जिप्सी और 18 कैंटर में 826 पर्यटक पहुंचे. वहीं 712 श्रद्धालुओं ने पांडुपोल में भी दर्शन किए. कभी बाघ विहीन हो चुके सरिस्का में पर्यटकों का सैलाब देख फिजां बदली. FD आरएन मीणा,डीएफओ सुदर्शन शर्मा के नेतृत्व में टीम सरिस्का की शानदार मॉनिटरिंग रही. आज भी सरिस्का के चप्पे-चप्पे पर सैलानी नजर आए. एसटी 9, एसटी 21 की नियमत साइटिंग से पर्यटक रोमांचित हो रहे. शानदार सफारी व्यवस्था, कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन और मॉनिटरिंग हुई. समन्वित प्रयासों से न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हॉट डेस्टिनेशन बना सरिस्का.
रणथम्भौर में नव वर्ष के पहले दिन पर्यटकों की जोरदार आवक:
रणथम्भौर में नव वर्ष के पहले दिन पर्यटकों की जोरदार आवक हुई. रणथम्भौर के चप्पे-चप्पे पर आज पर्यटक नजर आए. 259 वाहनों से 3174 से अधिक पर्यटकों ने की आज टाइगर सफारी की. पर्यटकों की जबरदस्त आवक से वाइल्ड लाइफ टूरिज्म में उत्साह दिखा. 7 जनवरी तक रणथम्भौर में पर्यटक वाहनों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. डीएफओ महेंद्र शर्मा और संजीव शर्मा ने टूरिज्म मैनेजमेंट की कमान संभाली.
नववर्ष के पहले दिन सिटी वाइल्डलाइफ टूरिज्म रहा चरम पर:
नववर्ष के पहले दिन सिटी वाइल्डलाइफ टूरिज्म चरम पर रहा. आज जयपुर में सिटी वाइल्डलाइफ टूरिज्म का जोर दिखा. आज कुल 6220 पर्यटक नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क व ज़ू पहुंचे. वहीं 349 पर्यटकों ने की लॉयन सफारी की. झालाना लेपर्ड सफारी के लिए दोनों पारियों में 168 पर्यटक पहुंचे. कोविड काल में सुप्त सिटी वाइल्डलाइफ टूरिज्म का एक बार फिर क्रेज बढ़ा. डीएफओ अजय चित्तौड़ा,एसीएफ जगदीश गुप्ता,रेंजर जनेश्वर चौधरी ने मॉनिटरिंग की.