हैदराबाद: कोविड-19 के रूसी टीके स्पूतनिक वी की दूसरी खेप रविवार को यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंची. स्पूतनिक वी के आधिकारिक ट्विटर पेज पर विमान में रखी गई खुराकों की तस्वीरें पोस्ट की गईं और ट्वीट किया गया, स्पूतनिक वी टीके की दूसरी खेप भारत के हैदराबाद में पहुंची.
भारत में रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव ने ट्वीट किया, भारतीय टीकाकरण मुहिम में रूसी टीके को हाल में शामिल किए जाने के मद्देनजर दूसरी खेप समय से पहुंचाई गई. स्पूतनिक वी कितना प्रभावशाली टीका है, यह दुनिया में सभी को अच्छी तरह पता है.
उल्लेखनीय है कि डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने स्पूतनिक-वी को 14 मई को भारतीय बाजार में पेश किया था. कंपनी ने कहा था कि इस आयातित दवा की एक खुराक का खुदरा मूल्य 948 रुपए है. इस पर पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी के साथ टीके का मूल्य 995.40 रुपए प्रति खुराक बैठता है. भारत को रूस से स्पूतनिक वी टीके की 1.5 लाख खुराक की पहली खेप एक मई को मिली थी.