Hyundai की भी नए साल से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा

नई दिल्ली: वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) उत्पादन की बढ़ती लागत के चलते अगले महीने से अपने सभी मॉडलों के दाम बढ़ाने जा रही है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

हुंदै से पहले वाहन क्षेत्र की बड़ी कंपनियां मसलन मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनो, किआ इंडिया और एमजी मोटर ने भी नए साल से वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है.

लागत वृद्धि का कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने जा रही:
एचएमआईएल ने बयान में कहा कि कंपनी ने बढ़ती लागत का बोझ खुद वहन करना जारी रखा है. हालांकि, अब वह लागत वृद्धि का कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने जा रही है. एचएमआईएल के विभिन्न मॉडलों के लिए नई कीमतें जनवरी, 2023 से लागू होंगी. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि वह कीमतों में कितनी वृद्धि करेगी. सोर्स-भाषा