चेन्नई: भारत और इंग्लैंड की बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच का आज तीसरा दिन है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने पहली पारी में कप्तान जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत 578 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. तीसरे दिन 8 विकेट पर 555 रनों से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने अपने आज के स्कोर में 23 रन जोड़े. जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. वो 1 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए. वहीं, लीच 14 रनों पर नाबाद रहे.
आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए:
भारतीय टीम की ओर से आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए. वहीं, शाहबाज नदीम और ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट झटके. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 218, सिबली ने 87 और स्टोक्स ने 82 रनों का योगदान किया.
इंग्लैंड ने भारत दौरे पर शानदार आगाज किया:
इंग्लैंड ने भारत दौरे पर शानदार आगाज किया है. चेन्नई की बेहद ही धीमी पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज कामयाब रहे हैं. सीरीज की शुरुआत से पहले इस बात की उम्मीद शायद ही किसी ने की थी. इंग्लैंड ऐसी स्थिति में पहुंच चुका है जहां से उसके मैच गंवाने की आशंका बेहद कम रह गई है. वहीं भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा.