बेंगलुरू: अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली से कई बार ऋषभ पंत विकेट सस्ते में गंवा देते हैं लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि मिनटों में मैच की तस्वीर बदलने की उनकी काबिलियत के चलते वे उसकी स्वाभाविक शैली को स्वीकार करने के लिये तैयार हैं. रोहित ने यह भी कहा कि पंत से हालात और पिच के अनुरूप बल्लेबाजी करने के लिये कहा गया है. पंत को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में प्लेयर आफ द सीरिज चुना गया.
रोहित ने दूसरे टेस्ट के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमें पता है कि वह कैसे बल्लेबाजी करता है और एक टीम के रूप में हम उसे स्वाभाविक खेल दिखाने की स्वतंत्रता देना चाहते हैं. लेकिन उससे कहा गया है कि मैच की स्थिति और पिच को भी ध्यान में रखे. उन्होंने कहा कि वह बेहतर होता जा रहा है. कई बार ऐसा भी होता है कि आप सिर धुनने लगते हैं कि उसने ऐसा शॉट क्यो खेला लेकिन हमें उसे उसी रूप में स्वीकार करना होगा, जैसे वह खेलता है.
उन्होंने कहा कि वह ऐसा खिलाड़ी है जो आधा घंटे या 40 मिनट में मैच का नक्शा बदल सकता है. उसकी विकेटकीपिंग भी बेहतरीन है और हर मैच में उसके प्रदर्शन में सुधार आ रहा है. डीआरएस के उसके फैसले भी सटीक हो रहे हैं. टेस्ट कप्तानी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि टीम में कुछ सीनियर खिलाड़ी हैं जो खेल को बखूबी समझते हैं और अपनी राय देते हैं. मेरी अपनी समझ है. कप्तानी के मामले में मेरा फलसफा यही है कि उस समय जो सही लगे, वही फैसला लो. मैं मैदान पर ही हालात का आकलन करता हूं.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की भी तारीफ की:
उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की भी तारीफ की. उन्होंने यह भी कहा कि टीम का दीर्घकालिन लक्ष्य विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचना है. उन्होंने कहा कि हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे क्योंकि उससे काम नहीं चलेगा. हमें वर्तमान पर नजर रखनी होगी. छोटे-छोटे लक्ष्य बनाना जरूरी है. सोर्स- भाषा